सना:यमन में एक दक्षिणी शहर में रात को एक बड़ा हमला कर सेना, सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनानेवाले उग्रवादियों के साथ भीषण लड़ाई में सैनिकों ने अलकायदा के 15 लड़ाकों को मार गिराया.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया कि दक्षिणी हदरामाव्त प्रांत के सयौन शहर में सेना ने हमला नाकाम कर दिया और स्थिति उसके नियंत्रण में है. लड़ाई में 10 सैनिक मारे गये और अन्य घायल हो गए. पूर्व में सुरक्षा और सैन्य अधिकारियों ने बताया था कि हमलावरों ने 16 सैनिकों को मार डाला.