इस्लामाबाद : पाकिस्तान में तीन अलग अलग बम विस्फोटों में छह सैनिक और एक नागरिक मारा गया. इन हमलों में कडी सुरक्षा वाली राजधानी में हुए दोहरे बम धमाके शामिल हैं. कल गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा था कि बडे शहरों की सुरक्षा के लिए एक नई सुरक्षा नीति तैयार की गयी है और साथ ही आतंकवादी हमलों पर रोक लगाने के लिए सेना गश्ती भी करेगी. पुलिस ने कहा कि पहला बम धमाका शहर के एक अलीशान सुपर मार्केट में एक दवा की दुकान के पास हुआ जिसमें एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.
बम प्लास्टिक की एक थैली में छिपाकर रख गया था और जब सुरक्षा गार्ड ने जांच करने के लिए उसे पैर से मारा तब उसमें विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा गार्ड के दोनों पैर उड गए और बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से बाद में उसकी मौत हो गयी.’’ इसके थोडी ही देर बाद इस्लामाबाद के कराची कंपनी इलाके में एक दूसरा धमाका हुआ. बम एक वाहन में रखा गया था. विस्फोट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ही बम छोटे थे और इनमें 2-3 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. तीसरे बम से उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमला किया गया जिससे छह सैनिक मारे गए.
आतंकवादियों ने अशांत कबाइली जिले मोहमंद एजेंसी में आईईडी बम का इस्तेमाल कर हमला किया. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि चार सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बाद में पेशावर के एक अस्पताल में दो घायल सुरक्षा कर्मियों ने दम तोड दिया गया. अब तक किसी ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रशासन ने देश भर में इस तरह के हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है.