वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि यदि रुस यूक्रेन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के परिणाम स्वीकार करता है तो वह उसके इस रख का स्वागत करेगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एयर फोर्स वन पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्रा करते समय संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि रुस यूक्रेन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनाव के परिणाम स्वीकार करने का संकेत देता है तो हम उसके इस रख का स्वागत करेंगे. हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा.’’
कार्नी ने कहा, ‘‘ हम रुस से अपील करते हैं कि वह पूर्वी यूक्रेन और अन्य स्थानों पर अलगाववादियों को इस बात के लिए मनाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे कि वे कब्जा की गई इमारतें खाली कर दें, अपने हथियार डाल दें और उन गतिविधियों को बंद कर दें जिनसे यूक्रेन में हिंसा एवं अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है और यूक्रेन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह देखेंगे कि क्या रुस चुनाव परिणामों को स्वीकार करता है और यूक्रेन की सरकार एवं राष्ट्रपति चुनावों के विजेता के साथ काम करने के लिए कदम उठाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय हमारा ध्यान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की यूक्रेन की क्षमता पर है.’’इस बीच पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन कार्बी ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ रुसी सैन्य बल यूक्रेन की सीमा से जा रहे हैं लेकिन हजारों अन्य सैन्य बल अब भी वहां मौजूद हैं.