सैन फ्रांसिस्को:फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. मोबाइल पर फेसबुक चलाने वालों के लिए मोबाइल एप्स नाम का यह फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर से अब फेसबुक यूजर म्यूजिक, मूवीज और टेलीविजन शो का आनंद सोशल मीडिया पर ले सकेंगे.
यह नया फीचर यूजर द्वारा एक्टिवेट होगा और उसके ही द्वारा बंद किया जा सकेगा. इसमें पसंदीदा सांग्स, टीवी और मूवीज को आपके अपडेट्स में टैग करना आसान होगा. फेसबुक ने बुधवार को इस नये फीचर की घोषणा की. फेसबुक के अनुसार आने वाले हफ्तों में यह नया फीचर एंड्राइड और आइओएस डिवाइस पर उपलब्ध होगा.