24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन : शिंगजियांग प्रांत में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट,31 की मौत, 90 घायल

बीजिंग : चीन के अशांत शिंगजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी के एक बाजार में आज हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए. उरुमकी में रहने वाले लोगों में ज्यादातर उइगुर मुस्लिम हैं और इन हमलों को चरमपंथी अलगाववादियों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए […]

बीजिंग : चीन के अशांत शिंगजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी के एक बाजार में आज हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए. उरुमकी में रहने वाले लोगों में ज्यादातर उइगुर मुस्लिम हैं और इन हमलों को चरमपंथी अलगाववादियों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए सबसे खूनी आतंकी हमले के रुप में माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो वाहन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर व्यस्त बाजार में लोगों के बीच आए और चालकों के साथ बैठे लोगों ने विस्फोटक कार से बाहर फेंके. बाजार में इन वाहनों में से एक वाहन में विस्फोट हो जाने की वजह से बडी संख्या में लोग हताहत हुए. शिन्हुआ ने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा विस्फोटों में कम से कम 31 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. जनसुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस खबर के फैलते ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आतंकियों को दंडित करने का संकल्प लिया और कहा कि स्थिरता बहाल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मंत्रालय ने इस घटना को गंभीर हिंसक आतंकी घटना बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें