वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने भारतीय लोकसभा चुनावों में भाजपा को बडी जीत दिलाने के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है और उम्मीद जतायी कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.
कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘‘आर्थिक विकास, द्विपक्षीय व्यापार, पर्यावरण, आतंकवाद और सुरक्षा समेत कई वैश्विक चुनौतियों से सफलता से निपटने के लिए दुनिया के दो सबसे बडे और महानतम लोकतांत्रिक देशों में भागीदारी हमारे लिए जरुरी है.’’ अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू सांसद तुलसी ने मोदी को फोन कर लोकसभा चुनावों में बहुमत पाने के लिए उन्हें और भाजपा को बधाई दी.
तुलसी ने कहा, ‘‘छह हफ्तों में करीब 9,30,000 मतदान केंद्रों पर मतदान करने वाले 55 करोड भारतीयों के लिए ये चुनाव असाधारण उपलब्धि हैं. मैं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं आर्थिक विकास के परस्पर लक्ष्यों की दिशा में श्री मोदी और भारत सरकार के दूसरे सदस्यों के साथ काम करने को उत्साहित हूं.’’ कांग्रेस सदस्य और कांग्रेस की महत्वपूर्ण विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस ने कहा, ‘‘मैं भारत के अगले प्रधानमंत्री के रुप में निर्वाचित होने पर नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं. यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और दोनों देशों के महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री निर्वाचित होने वाले मोदी के साथ करीब से काम करुंगा.’’