इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज सफलतापूर्वक कम दूरी के सतह से सतह तक मार करने वाले मिसाइल हत्फ तीन का परीक्षण किया. यह मिसाइल 290 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु और पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है. यह भारत के कई हिस्सों को अपनी जद में ले सकता है. सेना ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण’ ने फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज ऑफ मिसाइल ग्रुप ऑफ आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड को पूरा किया. यह परीक्षण हत्फ तीन के पिछले परीक्षण के 16 दिन बाद किया गया है. हत्फ तीन को गजनवी भी कहा जाता है.
वक्तव्य में कहा गया, ‘‘सफल प्रक्षेपण सेना के सामरिक बल कमान का फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास का समापन बिंदु था जिसका लक्ष्य रणनीतिक मिसाइल समूह के संचालनात्मक तैयारी का परीक्षण करने के अलावा हथियार प्रणाली की विभिन्न क्षमताओं का समुन्नयन था.’’ प्रक्षेपण के गवाह सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ, सामरिक योजना संभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक रहे. अभ्यास क्षेत्र में हिस्सा ले रहे सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने इन सामरिक हथियार प्रणालियों से निपटने और उनका संचालन करने में निपुणता के बेहद उच्च मानदंडों का प्रदर्शन करने के लिए सैनिकों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ कमान एवं नियंत्रण प्रणालियों में से एक को कॉन्फिगर किया है और पाकिस्तान के सशस्त्र बल किसी भी हमले के खिलाफ देश की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं. विज्ञप्ति में बताया गया है कि परीक्षण की राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी सराहना की है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसमें हिस्सा लेने वाले सैनिकों, वैज्ञानिकों और अभियंताओं को उनकी सफलता पर बधाई दी.