प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और अब मतगणना चल रही है. इन चुनावों में सत्तारुढ़ एएनसी के फिर से सत्ता में लौटने की संभावना जताई जा रही है. कल हुए पहले चुनावों में लगभग आधी जनसंख्या यानी 2.5 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं ने 22,263 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष पान्सी तलाकुला ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी गडबडियां पाई गईं लेकिन किसी भी गंभीर घटना की खबर नहीं आई. तलाकुला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ह्यह्यआयोग दक्षिण अफ्रीकी मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहता है कि उन्होंने आज अपने मताधिकार के इस्तेमाल में धैर्य, सहिष्णुता और सम्मान का परिचय दिया.
उन्होंने कहा हमारे देश ने एक बार फिर दिखाया है कि एक राष्ट्र के तौर पर हम गर्व कर सकते हैं कि हमारा लोकतंत्र अभी भी मजबूत है और जोश से परिपूर्ण है. तलाकुला ने कहा कि बिजली कटौती या मतपत्र कम पड़ जाने जैसी कुछ समस्याएं आईं, क्योंकि मतदाता अपने पंजीकृत मतदान केंद्र के बजाय दूसरे मतदान केंद्रों में मतदान करने चले गए. यह कानून के तहत मान्य है.