वाशिंगटन: अमेरिका के दक्षिण-मध्य हिस्से में आये शक्तिशाली तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी. तूफान से कारें पलट गयीं, मकान क्षतिग्रस्त हो गये और पेड़ गिर गये. अरकानसस के आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि रविवार को तूफान के वहां पहुंचने के बाद 15 लोग मारे गये.
ओकलाहोमा आपात प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि वहां भी तूफान से कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी. अरकानसस में विलोनिया कस्बे के मेयर जेम्स फायरस्टोन ने सीएनएन से कहा, फिलहाल अफरा-तफरी मची हुई है.