हांगकांग:टाइम मैगजीन ने उस इंडोनेशियाई नौकरानी को दुनिया की सौ सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल किया है, जिसे उसके मालिक ने कई प्रताड़नाएं दीं. इस नौकरानी पर अत्याचार के बाद हांगकांग में घरेलू कामगारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर लोगों का ध्यान गया और इसके खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई.
टाइम मैगजीन ने 23 वर्षीय एर्विएना सुलिस्त्यानिंग्सी की बहादुरी की प्रशंसा की है. मैगजीन की ओर से कहा गया है कि एर्विएना ने उसे नौकरी देने वाले के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. इससे घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए बेहतर कानून बनाने का रास्ता खुला.
कंबोडिया की सामाजिक कार्यकर्ता सोमाली मैम ने कहा कि एर्विएना ने अत्याचार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उसके इस कदम के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. मैम ने कहा कि एर्विएना अपनी जैसी दूसरी महिलाओं को प्रताड़ना से बचाने के लिए बेहतर कानून बनवाने की कोशिश कर रही है जो प्रशंसनीय है.