बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में एक शिया राजनीतिक दल की चुनावी रैली में शुक्रवार को दो बम विस्फोट हुए जिनमें 28 लोग मारे गए.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल साद मान ने बताया कि असैब अहेल अल हक मिलिशिया की राजनीतिक इकाई सादिकन ब्लॉक की रैली को पहले कार बम से निशाना बनाया गया और इसके बाद आत्मघाती हमला किया गया.उन्होंने बताया कि विस्फोटों में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.