27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात की वजह से रुका मलेशियाइ विमान तलाश अभियान

पर्थ : हिन्द महासागर में दक्षिण की तरफ बढ़ रहे उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से लापता मलेशियाइ विमान की हवाई तलाश को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, रोबोटिक मिनी पनडुब्बी पानी के नीचे अपना तलाश अभियान पूरा करने के करीब है, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है. अभियान का […]

पर्थ : हिन्द महासागर में दक्षिण की तरफ बढ़ रहे उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से लापता मलेशियाइ विमान की हवाई तलाश को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, रोबोटिक मिनी पनडुब्बी पानी के नीचे अपना तलाश अभियान पूरा करने के करीब है, लेकिन मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है.

अभियान का नेतृत्व कर रहे पर्थ आधारित संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने एक बयान में कहा, ह्यह्यउष्णकटिबंधीय चक्रवात जैक के चलते तलाश क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से आज के लिए निर्धारित हवाई तलाश गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं. बयान में कहा गया कि खराब मौसम के चलते कम दृश्यता की वजह से कोई भी हवाई तलाश गतिविधि अप्रभावी रह सकती है और यह खतरनाक भी साबित हो सकती है.

जेएसीसी ने हालांकि, कहा कि तलाश के कार्य में शामिल 10 जहाज आज भी अपनी निर्धारित गतिविधियां जारी रखेंगे. साइड स्कैन रडार से लैस अमेरिकी नौसेना का ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) ब्लूफिन-21 लापता विमान की तलाश में आज अपना नौवां दिन पूरा कर रहा है. मलेशिया का विमान एमएच 370 8 मार्च को लापता हो गया था जिसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें