लोम: टोगो की राजधानी लोम से 185 किलोमीटर उत्तर में तालो गांव में एक ट्रक और एक बस के बीच टक्कर में 47 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
सरकार ने आज एक बयान में बताया कि दुर्घटना कल देर रात उस वक्त हुई जब 56 सीटों वाला यात्री बस एक ट्रक से टकरा गया. बयान में बताया गया है कि 47 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.