27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : नरभक्षण के आरोपी दो भाई गिरफ्तार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चौंकाने वाले एक वाकये में एक बच्चे के सिर के साथ एक शख्स को नरभक्षण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स को 2011 में नरभक्षण का दोषी करार दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद इस शख्स पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं. यह घटना […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चौंकाने वाले एक वाकये में एक बच्चे के सिर के साथ एक शख्स को नरभक्षण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स को 2011 में नरभक्षण का दोषी करार दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद इस शख्स पर आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं. यह घटना उस वक्त सामने आई जब यहां से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भक्कर जिले के दरया खान कस्बे में लोगों ने बदबू की शिकायत की.

जब पुलिस ने मकान में छापेमारी की तो उन्होंने दो से तीन साल की उम्र के एक बच्चे का कटा हुआ सिर पाया. मौके से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद आरिफ ने कहा कि उसका भाई एक कब्रिस्तान से बच्चे का शव लेकर आया था. आरिफ को पहले भी नरभक्षण का दोषी करार दिया जा चुका है और वह पिछले ही साल सजा काटकर रिहा हुआ है.

आरिफ का बडा भाई फरमान अली फरार चल रहा है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून नाम के अखबार की खबर के मुताबिक, आरिफ और फरमान के खिलाफ आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं. दरया खान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आमिर अब्दुल्ला खान के हवाले से बीबीसी ने बताया, हमें एक छोटे से बच्चे का कटा हुआ सिर मिला. बच्चे की उम्र दो से तीन साल रही होगी.

एसपी ने बताया, उन्होंने शायद कब्रिस्तान की खुदाई कर बच्चे का शव निकाला. पर बच्चे की पहचान और किस कब्रिस्तान से बच्चे का शव लाया गया, इसका पता नहीं चल सका है. खान ने बताया, शुरुआती पूछताछ के दौरान आरिफ ने कबूल किया है कि शव को काटकर पकाया गया था पर वह सारा दोष अपने बडे भाई पर मढ रहा है. आरिफ इस बात से इनकार कर रहा है कि उसने इस काम में अपने भाई की कोई मदद की.

आरिफ और फरमान को पहले अप्रैल 2011 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब उन्हें कब्रिस्तान से चुराए गए शव को खाते पकडा गया था. फरमान की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें