बगदाद: इराक में बुधवार को हुए बम धमाकों और गोलीबारी में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी है.
यहां कल से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 45 तक पहुंच चुकी है. इससे पहले कल हुई गोलीबारी और बम धमाकों में करीब 100 लोग घायल भी हुए हैं.
देश में फैली अशांति की लहर के बीच भड़की इस हिंसा में कम से कम 560 लोगों की मई महीने में ही मौत हुई है और इसने देश में एक बार फिर से भीषण सांप्रदायिक संघर्ष फैलने की आशंका को बढ़ा दिया है.