पर्थ: लापता मलेशियाई एयरलाइंस विमान की तलाश में लगे दलों को पानी के अंदर दो और सिग्नल मिले हैं जो संभवत: विमान के ब्लैक बॉक्स से निकले हो सकते हैं और इस बीच तलाशी दल के प्रमुख ने आज उम्मीद जताई कि विमान का मलबा खोजने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पोत ओशियन शील्ड ने सबसे पहले शनिवार को भूमिगत तरंगों का पता लगाया था लेकिन अगले तीन दिन तक कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया गया.जहाज से कल एक बार फिर सिग्नल दर्ज किये गये और अब तक कुल चार ध्वनि तरंगें सुनी जा चुकी हैं जो संभवत: दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान एमएच 370 से निकली हो सकती हैं. सभी तरंगें या दर्ज किये गये सिग्नल एक दूसरे से करीब 27 किलोमीटर के दायरे में रिकॉर्ड किये गये हैं.