30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव छोड़ आगे बढ़ने का समय:अमेरिका

वाशिंगटन:अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ हाल में उत्पन्न हुआ तनाव बीती बात हो चुका है. दोनों देशों को अब आगे बढ़ना चाहिए. विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा,‘हम लोगों ने कहा है कि पिछले कई महीनों से जारी तनाव बीते दिनों की बात हो गया […]

वाशिंगटन:अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ हाल में उत्पन्न हुआ तनाव बीती बात हो चुका है. दोनों देशों को अब आगे बढ़ना चाहिए. विदेश मंत्रलय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा,‘हम लोगों ने कहा है कि पिछले कई महीनों से जारी तनाव बीते दिनों की बात हो गया है और अब आगे बढ़ने का समय है.’ न्यूयार्क के एक पुलिस अधिकारी की भारत में हुई गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

गोपनीयता के कारण बोलने से इनकार :
मैरी हर्फ ने कहा,‘गोपनीयता के कारण हम किसी विशेष मामले पर नहीं बोल सकते. मेरा मतलब है कि हम लोग पिछली बातों से आगे बढ़ें उम्मीद है कि भारतीय इसे अच्छी तरह से लेंगे.’ कहा भारत बहुत करीबी और विश्वसनीय साथी है.

अमेरिकी पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी : न्यूयार्क पुलिस के अधिकारी मन्नी एनकार्नेसिओन (49) को 11 मार्च को नयी दिल्ली में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उसके सामान में 9 एमएम की तीन गोलियां मिलीं. मन्नी को उसी दिन जमानत मिल गयी. इससे पूर्व पिछले साल 12 दिसंबर को अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अपनी नौकरानी के वीजा आवेदन में गलत जानकारी देने और फर्जीवाड़े के आरोपों में गिरफ्तार किया गया. कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गयी, जिससे दोनों देशों में विवाद पैदा हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें