इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कथित रुप से सरकार को सलाह दी है कि वह देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को उपचार और उनकी बीमार मां की देखभाल के लिए विदेश जाने देने की अनुमति दे.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आज बताया कि जनरल राहील और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल एक बैठक के दौरान 70 वर्षीय मुशर्रफ के विदेश जाने के संबंध में विचार विमर्श किया. इस ‘अनौपचारिक विचार विमर्श’ में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरल इस्लाम ने भी भाग लिया. हालांकि इस उच्च स्तरीय बैठक में हुई बातचीत की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.