21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के पाइप से बचाया गया नवजात

बीजिंग : चीन में एक अपार्टमेंट के शौचालय में नवजात बच्चा बह बह गया, लेकिन बचाव दल ने आखिरकार उसे बचा लिया. आधिकारिक न्यूज पोर्टल हैंगझोउ डॉट कॉम डॉट इन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘सौभाग्य से बच्चा जीवित है.’’ रिपोर्ट में कल कहा गया कि ङोनजियांग के पूर्वी प्रांत जिन्हुआ के […]

बीजिंग : चीन में एक अपार्टमेंट के शौचालय में नवजात बच्चा बह बह गया, लेकिन बचाव दल ने आखिरकार उसे बचा लिया. आधिकारिक न्यूज पोर्टल हैंगझोउ डॉट कॉम डॉट इन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘सौभाग्य से बच्चा जीवित है.’’

रिपोर्ट में कल कहा गया कि ङोनजियांग के पूर्वी प्रांत जिन्हुआ के निवासियों ने चौथी मंजिल के शौचालय से इस दो दिन के बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बचाव दल को बुलाया. बच्चे को बाहर निकालने की कोशिशें असफल होने पर बचावकर्मियों ने उसे दस सेंटीमीटर व्यास वाले पाइप के जरिए बचाया और फिर स्थानीय अस्पताल ले गए.

खबर के अनुसार, बचाव दल और चिकित्सकों को बच्चे को बाहर निकालने में एक घंटे का समय लगा. इस बच्चे की गर्भनाल जस की तस थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2.3 किलोग्राम के इस बच्चे के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं और उसके हृदय की गति भी धीमी थी. बच्चे को इन्क्यूबेटर में रखा गया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. पुलिस बच्चे के माता पिता को ढूंढ़ रही है.

चीनी परिवारों में पारंपरिक रुप से बेटे को प्राथमिकता देने का चलन है लेकिन कभी कभी सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के कारण बच्चों का परित्याग कर दिया जाता है. देश की एक शिशु नीति के कारण भी लोगों का दंड भुगतना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें