कुआलालम्पुर : मलेशिया कीफार्मूलावन ग्रां प्री के लिये किया जाने वाला अमेरिकी स्टार क्रिस्टिना एगुलेरिया का कंसर्ट मलेशियाई यात्री विमान की दुर्घटना के कारण रद्द कर दिया गया. फार्मूला वन रेस के प्रायोजकों ने इसकी जानकारी दी.राज्य की तेल कंपनी पेट्रोनास मर्सीडिज फार्मूला वन रेसिंग टीम और इस सालाना कंसर्ट की प्रायोजक थी.
इसने कहा कि फ्लाइट एमएच 370 के यात्रियों और क्रू सदस्यों के परिवारवालों के प्रति सम्मान दिखाने के लिये कंसर्ट रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कल घोषणा कि कि आठ मार्च से गुम हुई मलेशियाई एयरलाइंस फ्लाइट हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें 239 लोग मौजूद थे. यह कसंर्ट शुक्रवार और शनिवार को कुआलालम्पुर ट्विन टावर्स में आयोजित किया जाना था, जिसमें एगुलेरिया के अलावा कोरियाई स्टार रेन और आरएंडबी संगीतकार क्रेग डेविस को शामिल होना था.