21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन संकट के मद्देनजर रुस को जी-8 से निकाला गया

वाशिंगटन : आर्थिक शक्तियों के समूह जी-7 ने रुस को क्रीमिया पर कब्जे के मद्देनजर रुस को शक्तिशाली समूह जी8 से बाहर निकाल दिया है और धमकी दी है कि यदि मास्को यूक्रेन में घुसपैठ जारी रखता है तो दूरगामी प्रभाव वाले प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अमेरिका और छह अन्य आर्थिक शक्तियों ने जून में रुस […]

वाशिंगटन : आर्थिक शक्तियों के समूह जी-7 ने रुस को क्रीमिया पर कब्जे के मद्देनजर रुस को शक्तिशाली समूह जी8 से बाहर निकाल दिया है और धमकी दी है कि यदि मास्को यूक्रेन में घुसपैठ जारी रखता है तो दूरगामी प्रभाव वाले प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अमेरिका और छह अन्य आर्थिक शक्तियों ने जून में रुस की अध्यक्षता में सोची में होने वाली जी8 की बैठक रद्द कर दी ताकि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन में उनकी सैन्य कार्रवाई के संबंध में दबाव बनाया जा सके.

इन देशों की हेग में हुई एक आपात बैठक में यूक्रेन संकट पर चर्चा की गयी और उसके बाद कल घोषणा की गई कि जून में सोची (रुस) में होने वाली जी8 शिखर बैठक रद्द कर दी गयी है. रुस को 16 साल पहले इस विशिष्ट जमात में शामिल किया गया था. अब रुस के बगैर ब्रसेल्स में यह बैठक करने का फैसला किया गया. हेग की बैठक में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन अमेरिका, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष की अलग से हुई बैठक में जी8 की सोची बैठक रद्द करने का निर्णय लिया गया.

जी-7 ने एक संयुक्त बयान में कहा ‘‘हम जी-8 में अपनी भागीदारी तब तक निलंबित रखेंगे जब तक कि रुस अपनी दिशा नहीं बदलता और ऐसा माहौल फिर से नहीं बन पाता जिसमें जी-8 कोई अर्थपूर्ण चर्चा कर सके और जून 2014 में उसी समय जी-7 की बैठक ब्रसेल्स में होगी जिसमें इसके विस्तृज एजेंडे पर चर्चा होगी.’’

बयान में कहा गया है ‘‘हमने अपने विदेश मंत्रियों को मास्को में अप्रैल को होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेने का परामर्श दिया है. इसके अलावा हमने फैसला किया है कि अपनी सामूहिक उर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए जी-7 के उर्जा मंत्रियों की बैठक होगी.’’ अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे जी-7 को कडा रख करार दिया जिससे स्पष्ट होता है कि रुस की कार्रवाई के गंभीर परिणाम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें