इसलामाबाद:रावलपिंडी जिले में रविवार को एक बस घाटी में गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये.
रावलपिंडी जिले के मुर्रा कस्बे के पास भारी बारिश और सड़क पर फिसलन के कारण बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह पहाड़ी से नीचे घाटी में गिर गयी.
बस में 25 लोग सवार थे. ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोग मारे गये हैं और 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल ले जाया गया है.