8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: धनबाद के बरवाअड्डा में आफत का गड्ढा! हर रोज हो रही दुर्घटना

बरवाअड्डा धनबाद सड़क के बीचोबीच खोदा गया मुख्य गढा अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. आये दिन इस गढे में कोई न कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार जरूर हो जाती है.

धनबाद के बरवाअड्डा में आफत का गड्ढा! हर रोज हो रही दुर्घटना

बरवाअड्डा धनबाद सड़क के बीचोबीच खोदा गया मुख्य गढा अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. आये दिन इस गढे में कोई न कोई गाड़ी दुर्घटना का शिकार जरूर हो जाती है. हादसे की वजह सही से बैरिकेडिंग करना नहीं है. दरअसल इस मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जिस कारण ही मुख्य सड़क पर गढ्ढा करना पड़ा. लेकिन अब इस बड़े से गड्ढे में आए दिन गाड़िया हादसे का शिकार होते र हती है. बीती रात भी एक कार इस गड्ढे में जा रही. हालांकि स्थानिय लोगों ने किसी तरह कार चालक को बचा लिया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानहय लोगों की शिकायत है कि जिलर प्रसाशन इस दिशा में बिल्कुल ही लापरवाही बरत रही है. अगर सही से बैरिकेडिंग और लाइटिंग की जाती तो इस तरह से अनजान लोग प्रतिदिन हादसे का शिकार नहीं हो रहे होते.

The main pit dug in the middle of the Barwaadda Dhanbad road is now becoming a source of trouble for the people. Every day some vehicle or the other definitely falls victim to an accident in this pit. The reason for the accident is not barricading properly. Actually a culvert is being constructed on this main road. Due to which a pit had to be made on the main road. But now vehicles keep falling victim to accidents on this big pothole. Last night also a car was going to this pit. However, the local people somehow saved the car driver. Otherwise a big accident could have happened. The local people are complaining that the district administration is completely negligent in this direction. If barricading and lighting were done properly, then in this way unknown people would not have become victims of accidents every day.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें