झुमरीतिलैया : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. विज्ञान में ग्रिजली विद्यालय का दबदबा रहा. कॉमर्स में डीएवी का छात्र जिला टॉपर रहा. ग्रिजली विद्यालय की छात्र रसिका पांडेय 94.6 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान में जिला टॉपर रही.
वहीं डीएवी स्कूल का मयंक चौधरी 95.6 प्रतिशत अंक लाकर कॉमर्स में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा.
विद्यार्थियों को दी बधाई : ग्रिजली विद्यालय के विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम दत्ता ने बधाई दी. वहीं निदेशक अविनाश सेठ व मनीष कपसिमे ने परीक्षा फल पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह प्राचार्या के अथक परिश्रम व पूरे विद्यालय परिवार के सहयोग का प्रतिफल है.
ब्रजेश कुमार सैनिक स्कूल का टॉपर
तिलैया डैम स्थित सैनिक स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा. यहां के 60 बच्चों ने विज्ञान संकाय से परीक्षा दी थी. इसमें से 53 ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. विद्यालय के 11 बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाये. विद्यालय टॉपर ब्रजेश कुमार को 90.2 प्रतिशत अंक मिला.
द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार 81.4 व तृतीय सोनू आनंद व संदीप कुमार सिंह 80.8 प्रतिशत रहे. विद्यालय के हरीष कुमार ने अंगरेजी में 94, गणित में ब्रजेश कुमार ने 92, भौतिकी में रोहित कुमार ने 87, रसायन में ब्रजेश कुमार ने 94 व जीव विज्ञान में आसिफ अली ने 96 अंक लाये.