24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पनामा टैक्स हैवेन मामले में जांच दल ने पाक पीएम नवाज शरीफ के परिवार पर कसा शिकंजा, बेटे से की गयी पूछताछ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार पर टैक्स हैवेन पनामा पेपर लिक्स मामले में संलिप्तता को लेकर यहां के सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के विदेशों में कारोबार […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार पर टैक्स हैवेन पनामा पेपर लिक्स मामले में संलिप्तता को लेकर यहां के सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार के विदेशों में कारोबार की जांच कर रहे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त संयुक्त जांच दल ने रविवार को पनामा टैक्स हैवेन पेपर लीक्स मामले में उनके बेटे हुसैन नवाज से पूछताछ की.

इस खबर को भी पढ़ें : पनामा पेपर्स मामला : पाकिस्तानी वकीलों ने नवाज शरीफ को पद छोड़ने के लिए दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

कार्यवाही के दौरान हुसैन के साथ उनके वकील मौजूद थे, लेकिन जेआईटी ने वकील की मौजूदगी पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि कोर्ट से मंजूरी लेने के बाद हुसैन वकील से मदद ले सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि हुसैन बाद में अकेले जेआईटी के सामने पेश हुए और पूछताछ करीब दो घंटे चली. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि जेआईटी की ओर से कसे जा रहे शिकंजे के बाद पीएम शरीफ और उनके परिवार के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कहा यह भी जा रहा है कि इससे पाकिस्तानी पीएम के राजनीतिक कैरियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें