दुमका: झामुमो नेता सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दूसरे दलों को अपने विधायकों पर विश्वास नहीं रह गया है, इसलिए ऐसे दल झामुमो के विधायकों पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं. वे अपने दल में ऐसे दल नेता नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं. हेमलाल मुमरू के बाद अब विद्युत वरण महतो के पार्टी छोड़ कर जाने तथा सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर उन्होंने कहा: जिन्हें जाना है, वे जायेंगे, इससे पार्टी-संगठन पर असर नहीं पड़नेवाला है. अगर हमारी सरकार अल्पमत है, तो इसका फैसला स्पीकर लेंगे. राजनीति में अजीब खेल चल रहा है.
इसका ताजा उदाहरण राजमहल व दूसरे जगहों में दिखीं हैं. हमारे नेताओं को वे अपनों से ज्यादा भरोसेमंद मान रहे हैं. पार्टी के लिए यह खुशी की बात है कि उनके यह नेता दूसरे दलों में जाकर अपना जौहर दिखायेंगे. उन्होंने दो टूक कहा: झामुमो नेता पैदा करता है.
विश्वासी नेता पैदा करता है. ऐसे दल को चाहिए कि वे जेएमएम में आवेदन करें, जेएमएम नेता पैदा करके उन्हें देगा. इससे पूर्व मसलिया के ङिालुवा स्कूल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत मुश्किल से झामुमो ने कुरसी छीनी है. छीनी हुई कुरसी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पायेगी. जब तक कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन नहीं मिलेगा, छीना-झपटी का खेल चलता रहेगा.इस बार चुनाव बहुत दूसरे तरीके से लड़ा जा रहा है.