देवघर: राजमहल लोकसभा सीट के लिए इस बार चुनाव और दिलचस्प होनेवाला है. इस बार सभी दलों ने राजमहल सीट पर नया प्रयोग किया है. सबने अपने पुराने उम्मीदवार बदल दिये हैं. एक ओर जहां बड़े और कद्दावर नेताओं ने पाला बदल लिया है, वहीं कई दलों ने अपने पुराने उम्मीदवार बदल दिये हैं.
पहले जिस दल में रह कर वोट मांगते थे, अब उसी दल में सेंधमारी करेंगे. पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता थॉमस हांसदा राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस बार थॉमस हांसदा के पुत्र विजय हांसदा को झामुमो ने राजमहल से उम्मीदवार बनाया है.
विजय हांसदा पिता की बनायी पिच पर बैटिंग करेंगे. वहीं झाविमो के टिकट पर वर्ष 2009 का चुनाव लड़ कर पांचवें स्थान पर रहे सोम मरांडी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इस बार झाविमो ने अनिल मुमरू को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. राजमहल सीट पर एक और कद्दावर नेता स्टीफन मरांडी पिछली बार जेएचजेएम पार्टी से चुनाव लड़े और चौथे स्थान पर रहे थे.