जमशेदपुर/रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट को लेकर झाविमो का मानना है कि डॉ अजय की लोकप्रियता, उनके द्वारा किये गये विकास कार्य तथा पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की छवि का आगामी चुनाव में भी डॉ अजय को फायदा मिलेगा.
वे जीत दर्ज करेंगे. दूसरी ओर राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार डॉ अजय कुमार को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
एक ओर कांग्रेस-झामुमो-राजद गंठबंधन के कारण तीनों दलों के परंपरागत वोटों का ध्रुवीकरण होगा, वहीं भाजपा और नरेंद्र मोदी फैक्टर भी डॉ अजय की जीत के रथ रोकने की कोशिश करेगा. पूर्व में झामुमो-कांग्रेस के गंठबंधन में जमशेदपुर सीट झामुमो के खाते में गया है और अब तक झामुमो द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. इसी तरह भाजपा ने भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. भाजपा अगर कार्यकर्ताओं के मनमुताबिक संगठन प्रिय प्रत्याशी उतारती है, तो डॉ अजय के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है.