27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय की चुस्की संग मोदी से पूछा प्रोफेसर ने कैसे दूर करेंगे महिला पिछड़ापन

रांची: भाजपा की ओर से शनिवार को तीन स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजधानी की महिलाएं चाय की चुस्की के साथ सेटेलाइट व डीटीएच के माध्यम से नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुईं. डोरंडा में बनाये गये सेंटर से महिला प्रोफेसर ने मोदी से सवाल किया कि अगर आप प्रधानमंत्री […]

रांची: भाजपा की ओर से शनिवार को तीन स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजधानी की महिलाएं चाय की चुस्की के साथ सेटेलाइट व डीटीएच के माध्यम से नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हुईं. डोरंडा में बनाये गये सेंटर से महिला प्रोफेसर ने मोदी से सवाल किया कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं, तो महिलाओं का पिछड़ापन कैसे दूर करेंगे? मोदी ने इस पर विस्तार से जवाब दिया.

इस कार्यक्रम में कश्यप आइ हॉस्पिटल की डॉ भारती कश्यप भी मोदी के साथ पैनल में शामिल हुईं. डॉ कश्यप ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए पूछा कि कैसे सरकारी योजनाओं में डॉक्टरों की भूमिका सुनिश्चित करायी जा सकती है? उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आते ही सरकार का रवैया बदल जाता है. इससे प्रोजेक्ट को पूरा करने परेशानी होती है. अधिकारी अपना रवैया बदल देते हैं, जिससे सामाजिक संगठन को सहयोग देने में अड़चन आती है. नेशनल ब्लांइड कंट्रोल के तहत कई योजनाएं हैं. डायबिटिक रेटिनोपैथी, नेत्रदान एवं नेत्र प्रत्यारोपण के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है.

इस कार्यक्रम के तहत शाम छह से आठ बजे तक महिला सशक्तीकरण विषय पर चर्चा की गयी . हालांकि, सिंह मोड़ और धुर्वा बस स्टैंड पर आयोजित केंद्र से महिलाओं को बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाया. दूसरे चरण में आयोजित राज्य के 17 शहरों के 23 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं देश और विदेश के 500 शहरों में एक साथ 1500 स्थान पर चाय पर चर्चा विद नमो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संजय सेठ, संजय जायसवाल, मुकेश मुक्ता, रोहित सारडा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें