झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड पर रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. दूल्हे की कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हालांकि दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गये. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज किया जा रहा है.
तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा चौक स्थित हनुमान मंदिर के निकट दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी की चपेट में आने से जयनगर थाना क्षेत्र के सिंगारडीह निवासी साइकिल सवार किशोरी शर्मा घायल हो गया. मिर्जापुर (नवादा, बिहार) निवासी दूल्हा सतीश कुमार (पिता भैरव लाल सिंह) रांची के डोरंडा की रूबी कुमारी (पिता रामचंद्र सिंह) से शादी रचा कर वापस अपने घर नवादा लौट रहे थे.
हनुमान मंदिर के निकट कार चालक ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया. हादसे में कार का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं घायल को स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. ज्ञात हो कि शनिवार को गुमो सतपुलिया के पास बिजली के खंभे से कार टकरा गयी थी. हादसे में दूल्हा व दुल्हन की मौत हो गयी थी. चार लोग घायल हो गये थे.
पीछे से पहुंचे परिजन
घटना के कुछ देर बाद रांची से लौट रही बाराती के रूप में शामिल परिजन दूसरी गाड़ी से घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान एक होटल में बैठी दुल्हन दहशत जदा नजर आयी. बाद में बाराती गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन बैठ कर नवादा रवाना हुए.