24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कर रही ग्रामीणों पर अत्याचार : प्रो जानकी

जयनगर : प्रखंड के ग्राम छोटकी हीरोडीह देवी मंडप प्रांगण में रविवार को पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सर्वदलीय बैठक हुई. झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो जानकी यादव ने कहा कि कमजोर जन प्रतिनिधि के कारण पुलिस का मनोबल बढ़ गया है और वह जनता पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने महेंद्र मोदी की हत्या […]

जयनगर : प्रखंड के ग्राम छोटकी हीरोडीह देवी मंडप प्रांगण में रविवार को पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सर्वदलीय बैठक हुई. झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो जानकी यादव ने कहा कि कमजोर जन प्रतिनिधि के कारण पुलिस का मनोबल बढ़ गया है और वह जनता पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने महेंद्र मोदी की हत्या को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.

माले राज्य कमेटी सदस्य श्याम देव यादव ने कहा कि इस मामले के उदभेदन के लिए व्यापक आंदोलन की जरूरत है. हमें एकजुट होकर आंदोलन करना होगा. माले नेता चंदन मोदी ने कहा कि महेंद्र मोदी की मौत के एक दो दिन पूर्व के मोबाइल कॉल डिटेल तथा संजय मोदी, राजेश मोदी व अजय मोदी के कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए.

माले जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि बगैर आंदोलन के इंसाफ नहीं मिलनेवाला है. पंस सदस्य अजरुन चौधरी ने कहा कि पुलिस सामाजिक कार्यकर्ताओं को नाहक फंसा रही है. पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी लोगों पर दबाव बनाने के लिए है, मगर प्राथमिकी से लोग डरने वाले नहीं.

बैठक को मनोहर मोदी, महेश सिंह, राजेंद्र यादव, किशोर मोदी, महावीर मोदी, जागेश्वर मोदी आदि ने संबोधित किया. 28 मई को दो बजे हीरोडीह बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया.

शाम में सभा होगी. मौके पर 41 सदस्यीय समिति बनायी गयी. जिसके संयोजक पंसस अजरुन चौधरी बनाये गये. अध्यक्षता मुंशी मोदी ने की व संचालन श्रीकांत राणा ने किया. मौके पर अरुण यादव, उमेश यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, विकास कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें