सिमडेगा : सिमडेगा व ओड़िशा के सुंदरगढ़ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर शनिवार देर रात अपराधी संगठन पहाड़ी चीता के प्रमुख दिलीप साहू को मार गिराया. दिलीप साहू सिमडेगा, गुमला, केरसई, बोलबा, ठेठइटांगर के अलावा ओड़िशा के सीमावर्ती जिले में आतंक मचा रखा था. जिले के विभिन्न थानों में इस पर करीब 40 मामले दर्ज थे. वह 80 हजार रुपये का इनामी भी था.
कुड़पानी में जमा हुए थे अपराधी : शनिवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ी चीता के सदस्य बोबला थाना क्षेत्र के कुड़पानी में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सिमडेगा एसपी प्रभात कुमार व सुंदरगढ़ एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापामारी अभियान चलाया.
कुड़पानी में दिलीप साहू अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद था. पुलिस को देख कर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पहाड़ी चीता प्रमुख दिलीप साहू मारा गया. वहीं, अन्य सदस्य भागने में सफल हो गये. पुलिस ने शव जब्त कर लिया है.
छापामारी में शामिल पदाधिकारी : एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, बोलबा थाना प्रभारी दिवाकर मंडल.