कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एनडीए के साथ कदापि नहीं जायेंगी. मरते दम तक नरेंद्र मोदी का साथ नहीं देंगी. जरूरत पड़ी, तो जयललिता और मायावती के साथ काम करेंगी. एक चैनल से बातचीत में ममता ने कहा कि उन्हें कुरसी की परवाह नहीं, लोगों की चिंता है. ममता से पूछा गया कि आप जयललिता या मायावती के साथ काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि अटल सरकार में साथ काम किया था. आगे भी कर सकते हैं. मजबूत हस्तियां देश के लिए मजबूत काम कर सकती हैं.
मोदी सांप्रदायिक हैं : जब ममता से पूछा गया कि चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘मैं समर्थन नहीं करूंगी. हम सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन नहीं करेंगे. क्या आपको नहीं पता गुजरात में क्या हुआ था? भारत अलग–अलग जातियों और अलग–अलग धर्मोवाला देश है. हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं.’