हावड़ा : चोरों ने एक मकान से टीवी, फ्रिज, गैस चूल्हा व अन्य सामान चुरा ले गये. यह घटना शिवपुर थाना अंतर्गत कासौंदिया सेकेंड बाइ-लेन इलाके की है. इस प्रकार की चोरी से पुलिस भी हैरान है. गृह स्वामिनी ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
कैसे घटी घटना
केया दत्ता का दो मंजिला मकान है. वह पिछले महीने बेटे से मिलने के लिए मुगलसराय गयी थीं. बेटा शौभिक दत्ता मुगलसराय में रेलवे कर्मचारी है. मकान में ताला बंद था. शनिवार सुबह मां-बेटे घर पहुंचे. घर के अंदर प्रवेश करते ही दोनों दंग रह गये.
पूरे मकान में लगे सात ताले खुले हुए थे. दोनों ने चोरी की घटना को समझने में देर नहीं की. मां केया सबसे पहले आलमारी में रखे गहने,कपड़े और रुपयों को देखने लगी. आलमारी में रखे गहने समेत सारे सामान सुरक्षित थे, लेकिन रसोई गैस से चूल्हा और दो गैस सिलिंडर, कमरे में रखा टेलीविजन और रसोई घर के बाहर रखा फ्रिज गायब था. चोरी की यह अजीबोगरीब घटना को देख कर मां-बेटे हैरान हो गये.
खबर मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे. चोरी की सूचना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने छत में लगे टीन के शेड को तोड़ कर मकान के अंदर प्रवेश किया था. इसके बाद मकान के दोनों मंजिल पर लगे सात तालों को चोरों ने तोड़ डाला था. केया ने बताया कि निश्चित तौर पर इस चोरी में स्थानीय किसी व्यक्ति की मिलीभगत है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.