उन्नीस दिनों से बंद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर तोरखम क्रॉसिंग आज खुली तो पाकिस्तान में रह रहे हज़ारों अफ़ग़ान लोग वापिस अपने वतन लौटने के लिए वहां पहुंचे.
पाकिस्तान का कहना था कि शाहबाज़ कलंदर की मज़ार पर हमला करने वाले चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान से आए थे. इसीलिए उसने क्रॉसिंग बंद कर दी थी. वहां की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे बीबीसी संवाददाता अज़ीज़ उल्लाह खान.