आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत अरविंद नगर निवासी जमूना प्रसाद रजक (66) ने शनिवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्प्ताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमार थे.
जिसके कारण वे मानसिक रुप से परेशान रह रहे थे. शनिवार को तड़के उन्होने अपने घर में खिड़की से रस्सी लगाकर खुदकुशी कर ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. शव का दाह संस्कार कर दिया गया.