आसनसोल : आसनसोल बुधा रेल कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मचारी एस बागदी के क्वार्टर में शुक्रवार की रात्रि अपराधियों ने नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की सामग्री चुरा ली तथा एक कमरे में आग लगा दी. आसनसोल दक्षिण थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार श्री बागदी पत्नी के साथ शुक्रवार को खांद्रा (अंडाल) स्थित अपने ससुराल गया था. शनिवार की दोपहर को पड़ोसियों ने देखा कि श्री बागदी के क्वार्टर का पिछला दरवाजा खुला हुआ है. तत्काल इसकी जानकारी श्री बागदी को दी गयी. सूचना मिलते ही वह आसनसोल आये और क्वार्टर में जा कर देखा तो एक कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे कमरे में सब कुछ जला दिया गया था.
श्री बागदी ने बताया कि 18 हजार रुपये नगदी सहित कई कीमती सामान गायब हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. उनका कहना है कि शाम होते ही इलाके में नशेड़ियों का मजमा लग जाता है. कहीं शराब तो कहीं गांजा और आज कल कुछ हेरोइन सेवन करने वाले भी आने लगे हैं. देर रात तक इन लोगों का यहां अड्डा लगा रहता है.
रेल प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया. कभी भी इलाके में खुलेआम बैठ कर नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. कुछ लोगों का यह भी अनुमान है कि इलाके में ज्यादातर चोरियां नशे के लिए ही होती है.