24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार को धमकाना पड़ा महंगा

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर में एक अंग्रेजी समाचार पत्र के पत्रकार को धमकाने आये तीन लोगों को सिटी सेंटर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पुलिस ने पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की. अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड पर भेजने […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर में एक अंग्रेजी समाचार पत्र के पत्रकार को धमकाने आये तीन लोगों को सिटी सेंटर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पुलिस ने पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की. अदालत ने तीनों आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया.

इस मामले में दुर्गापुर नगर निगम के पार्षद का नाम जुड़ जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल जोरों पर है. जानकारी के अनुसार बेनाचिती के भिरंगी के निवासी असित बरण राय, रांची कॉलोनी के निवासी जर्नादन बनर्जी एवं कोलकाता के टेंगरा के ललन पासवान शुक्रवार की शाम दुर्गापुर के डीसी हाल मोड़ के समक्ष से फोन करके पत्रकार को धमकाया.

इसके बाद पत्रकार ने पुलिस को फोन कर सारी सूचना दी. पुलिस पत्रकार के कार्यालय के आसपास तैनात हो गयी. इसके बाद तीनों आरोपियों ने पुन: पत्रकार को फोन किया, तब पत्रकार ने उन लोगों को कार्यालय के समक्ष बुलाया. सिटी सेंटर स्थित कार्यालय के समक्ष पहुंचते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी शराब के नशे में चूर थे.

तीनों ने कहा कि उन्होंने डीएमसी के एक पार्षद के कहने पर पत्रकार को फोन किया था. पत्रकार ने दुर्गापुर थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को भादवि की धारा 448/419/366 ए/511/506/507/34 के तहत कोर्ट में पेश किया. कृषि मंत्री मलय घटक से पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

वहीं आरोपियों के वकील गोपाल कर्मकार ने बताया कि कोलकाता में जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में तीनों रुपए की मांग करने दुर्गापुर पहुंचे थे. तीनों को फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें