अंडाल : काजोड़ा एरिया के जामबाद वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण के लिए पहुंची हावड़ा स्थित शिवपुर इंजीनियर कॉलेज की छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने सेंटर अधिकारी सुभाष चंद्र झा को गिरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया.
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को हुई थी. गुरुवार को छात्रा ने अंडाल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात सुभाष चंद्र झा को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सेंटर के अधिकारी ने बुधवार को उक्त छात्रा को प्रशिक्षण देने के बहाने अपने घर में बुलाया था. घर में ही उक्त छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.