देश की मजबूती लिए महिलाओं का विकास आवश्यक है. महिलाएं समाज को ऊर्जा देती हैं. इसका लाभ नयी पीढ़ी को मिलता है. उक्त बातें विधायक पूनम देवी ने राष्ट्रीय महिला सेना के तृतीय स्थापना दिवस पर बिहार राज्य पंचायत परिषद् में कहीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के बिना देश सुरक्षित नहीं है. हत्या, बलात्कार व दहेज उत्पीड़न की घटना अक्सर होती है.
उक्त घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए. इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधा सिंह राठौर का कहना है कि किसी भी नौकरी के लिए शिक्षित होना आवश्यक है, लेकिन राजनीति में शिक्षा का कोई मापदंड नहीं है. अवसरवादी और अपराधी प्रवृत्ति के लोग संसद व विधानसभा में पहुंच रहे हैं. पार्टियां महिलाओं को टिकट देने से बच रही हैं. महिलाओं के विकास के लिए राजनीति पार्टियों को अधिक अवसर देने की आवश्यकता है, जिससे समाज व देश का विकास हो सके. इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सीपी सिंह, विधायक पूनम देवी और मगध महिला कॉलेज की प्रो सुधा सिन्हा भी मौजूद रहीं.