24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षुद्र ग्रहों को अंतरिक्ष में नष्ट कर सकता है परमाणु बम

परमाणु बमों को हमेशा से मानवता के लिए खतरा समझा जाता रहा है. लेकिन आइओवा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता बोंग वी और उनकी टीम ने एक ऐसी अभिकल्पना तैयार की है, जिससे परमाणु बम अभिशाप नहीं वरदान बन जायेगा. इस टीम ने हाइपरवेलोसिटी एस्टेरॉयड इंटरसेप्ट व्हिकल (एचएआइवी) नाम से एक अंतरिक्ष यान की अभिकल्पना तैयार […]

परमाणु बमों को हमेशा से मानवता के लिए खतरा समझा जाता रहा है. लेकिन आइओवा स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता बोंग वी और उनकी टीम ने एक ऐसी अभिकल्पना तैयार की है, जिससे परमाणु बम अभिशाप नहीं वरदान बन जायेगा.

इस टीम ने हाइपरवेलोसिटी एस्टेरॉयड इंटरसेप्ट व्हिकल (एचएआइवी) नाम से एक अंतरिक्ष यान की अभिकल्पना तैयार की है. यह यान अंतरिक्ष में क्षुद्र ग्रह से टकरायेगा और काइटेनिक इंपैक्टर के माध्यम से विस्फोट के नतीजों को पृथ्वी पर भेजेगा.

यान से भेजा जानेवाला परमाणु बम बाद में क्षुद्र ग्रह से टकराकर विस्फोट करेगा और धूमकेतु या क्षुद्र ग्रह को करोड़ों छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देगा. पिछले साल रूस के ऊपर आकाश में विस्फोट के बाद उल्का के रूप में गिरे 65 फुट के एक अंतरिक्षीय चट्टान की चपेट में आने से चेल्याबिंस्क शहर में 1,500 लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें