इस टीम ने हाइपरवेलोसिटी एस्टेरॉयड इंटरसेप्ट व्हिकल (एचएआइवी) नाम से एक अंतरिक्ष यान की अभिकल्पना तैयार की है. यह यान अंतरिक्ष में क्षुद्र ग्रह से टकरायेगा और काइटेनिक इंपैक्टर के माध्यम से विस्फोट के नतीजों को पृथ्वी पर भेजेगा.
यान से भेजा जानेवाला परमाणु बम बाद में क्षुद्र ग्रह से टकराकर विस्फोट करेगा और धूमकेतु या क्षुद्र ग्रह को करोड़ों छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देगा. पिछले साल रूस के ऊपर आकाश में विस्फोट के बाद उल्का के रूप में गिरे 65 फुट के एक अंतरिक्षीय चट्टान की चपेट में आने से चेल्याबिंस्क शहर में 1,500 लोग घायल हो गये थे.