अगर कोइ बच्चा पढ़ाई में ज्यादा मशगूल हो, तो दूसरे बच्चे उसे किताबी कीड़ा कहते हैं, पर उसे क्या कहें जो सिर्फ नौ वर्ष की है और पिछले सात महीने में 364 किताबें पढ़ चुकी है? लंदन में एक बच्ची को पढ़ने का शौक इतना है कि महज सात महीने में उसने 364 किताबें पढ़ डाली.
नौ साल की फेथ जैक्शन के अनुसार, उसे किताबें पढ़ने का बहुत शौक है और वह फिल्म देखने या वीडियो गेम खेलने के बजाए किताबें खास कर हैरी पॉटर और रोआल्ड दाल्ह को पढ़ना ज्यादा पसंद करती है. प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद ही वह किताबों की शौकीन हो गयी. फेथ को जानवरों और जादू की किताबें पढ़ना पसंद है.
फेथ को किताबों के अलावा जिम्नास्टिक करना, कराटे सीखना, नेटबॉल खेलना और ड्रम बजाना भी पसंद है, पर किताबों की दुनिया अलग दुनिया खोये रहना उसे सबसे ज्यादा भाता है.