धनबाद : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आसन्न लोकसभा चुनाव में नक्सली हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यों के जिलों की ताजा सूची जारी की है. मंत्रालय ने चुनाव के दौरान इन जिलों में सुरक्षा के व्यापक उपाय करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने आगामी चुनाव में नक्सली हिंसा की आशंका के मद्देनजर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत नौ राज्यों के 79 नक्सल प्रभावित जिलों की सूची जारी की है.
सूची में झारखंड के खूंटी जिला को देश में सबसे खतरनाक बताया गया है. छत्तीसगढ़ केबस्तर को दूसरे और गुमला को तीसरे स्थान पर रखा गया है. तीन श्रेणी किया बंटवारा . सभी 79 जिलों को तीन श्रेणियों ए , बी और सी में बांटा गया है. ए को अतिसंवेदनशील बताया गया है. इसमें झारखंड के 11 और देश के कुल 33 जिले शामिल किये गये हैं. मंत्रालय की ओर से दिये गये सुझाव में सुरक्षा बलों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए कम्युनिकेशन ग्रिड स्थापित करने की बात कही गयी है. राज्य स्तर पर संबंधित अधिकारियों की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बैठक करने को कहा गया है.
मंत्रालय ने चुनाव आयोग को अतिसंवेदनशील जिलों में पहले चरण में चुनाव कराने की सलाह दी है. आयोग को इन जिलों की सूची भी दी गयी है. चुनाव से पहले इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने को कहा गया है. राज्य पुलिस व केंद्रीय बल को चुनाव से पहले नक्सलियों के विरु द्ध अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही मदद करनेवाले आम लोगों को भी पुरस्कृत करने के निर्देश दिये गये हैं.
* सूची में झारखंड के जिले
ए श्रेणी (अतिसंवेदनशील): खूंटी, गुमला, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, रांची, दुमका, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और बोकारो.
बी श्रेणी (संवेदनशील) : सरायकेला, पू. सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, गोड्डा व कोडरमा.
सी श्रेणी (कम संवदेनशील): जामताड़ा, पाकुड़.