बीकानेर : बीकानेर की जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र को पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत अब उत्पीडि़त महिलाएं महिला थाना, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र व विभिन्न थानों के साथ- साथ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगी.
डोगरा ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने, पीडि़त महिला को तत्काल कानूनी संरक्षण दिलाने, शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई तथा आवश्यक व्यवस्था पर कल आयोजित बैठक में यह निर्णय किया. उन्होंने महिला उत्पीड़न मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने तथा सूचनाओं की तथ्यात्मक जानकारी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर जोर देते हुए फेसबुक का उपयोग एवं अत्याचार की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरु करने के निर्देश दिये हैं.
जिला कलेक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक को महिला थाना परिसर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र में दो महिला कांस्टेबल नियुक्त करने के निर्देश दिए, जो इस केंद्र पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के स्टाफ के साथ सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक पारी के अनुसार कार्य करेंगे.
उन्होंने इस केंद्र में प्राप्त होने वाली शिकायतों का एक रजिस्टर बनाने, उसमें शिकायत का पूर्ण ब्यौरा एवं उस पर की गई कार्रवाई की सूचना दर्ज करने के भी निर्देश दिए.
बैठक में सहायक निदेशक, अभियोजन ने बताया कि जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के, अप्रैल माह तक 1,043 मामले विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं. डोगरा ने बताया कि हेल्पलाइन एवं फेसबुक के माध्यम से मिली शिकायतों की समीक्षा प्रतिमाह की जायेगी.
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा की जायेगी. इसमें महिला थाना, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग में दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा होगी. समीक्षा के दौरान दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई न करने वाले संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.