इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने स्वदेश में निर्मित एक क्रूज मिसाइल के परिष्कृत संस्करण का आज सफल परीक्षण किया. सभी प्रकार के आयुधों के साथ 700 किलोमीटर तक की दूरी की मारक क्षमता वाली इस क्रूज मिसाइल की पहुंच में कई भारतीय शहर आते हैं.
Advertisement
पाकिस्तान ने किया क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने स्वदेश में निर्मित एक क्रूज मिसाइल के परिष्कृत संस्करण का आज सफल परीक्षण किया. सभी प्रकार के आयुधों के साथ 700 किलोमीटर तक की दूरी की मारक क्षमता वाली इस क्रूज मिसाइल की पहुंच में कई भारतीय शहर आते हैं. इस क्रूज मिसाइल का नाम मुगल आक्रमणकारी एवं मुगल राजवंश के […]
इस क्रूज मिसाइल का नाम मुगल आक्रमणकारी एवं मुगल राजवंश के संस्थापक ‘बाबर’ के नाम पर रखा गया है. यह क्रूज मिसाइल पूर्ववर्ती मिसाइल का परिष्कृत संस्करण होने के कारण बाबर हथियार प्रणाली संस्करण दो का हिस्सा है. सेना ने एक बयान में कहा कि आधुनिक वायुगतिकी एवं वैमानिकी क्षमता वाली यह मिसाइल जमीन एवं समुद्र में उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साध सकती है.
इसमें कहा गया है, ‘‘यह कम उंचाई पर उडान भरने वाली मिसाइल है जो किसी भी रडार से बच निकलने और विभिन्न प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है.” यह मिसाइल डिजिटल सीन मैचिंग एवं एरिया कोरिलेशन :डीएसएमएसी: और टेरेन कॉन्टूर मैचिंग :टेरकॉम: की अत्याधुनिक दिशासूचक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है जो इसे जीपीएस दिशासूचक की अनुपस्थिति में भी एकदम सटीकता के साथ विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती हैं.
बयान में कहा गया है, ‘‘बाबर हथियार प्रणाली पाकिस्तान की सामरिक रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण है.” ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात, सामरिक योजना विभाग, सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक एवं इंजीनियर इस परीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष ने अत्यधिक महत्ता रखने वाले एक अन्य मील का पत्थर को स्थापित करने के लिए वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को बधाई दी. उन्होंने इस प्रक्षेपण को सफल बनाने में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों के तकनीकी कौशल, समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की. पाकिस्तान के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने भी इस सफल परीक्षण के लिए देश के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement