22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: शिक्षा मंत्री ने कहा, हड़ताल के बावजूद 21 से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

रांची: डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेजों में हड़ताल के बावजूद मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से ही शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक कागजात भेज दिये गये हैं. जैक अध्यक्ष डॉ आंनद भूषण ने सोमवार को अपने कार्यालय में […]

रांची: डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेजों में हड़ताल के बावजूद मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 21 फरवरी से ही शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सभी जिलों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक कागजात भेज दिये गये हैं. जैक अध्यक्ष डॉ आंनद भूषण ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा 21 फरवरी से ही अपने तय समय व कार्यक्रम के अनुरूप शुरू होगी.

जैक को परीक्षा की तैयारी के संबंध में सभी जिलों से रिपोर्ट मिल गयी है. परीक्षा संचालन को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों के उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जैक अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल से परीक्षा प्रभावित नहीं होगी. शिक्षकों से अपील की गयी है कि वे छात्र हित में परीक्षा कार्य में सहयोग करें. अगर कोई विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल व सीबीएसइ दोनों बोर्ड से परीक्षा में शामिल होते हैं, तो उनकी दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट रद कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के जिन कॉलेजों ने प्रवेश पत्र नहीं लिया था, उनका प्रवेश पत्र संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. मौके पर जैक के सचिव सुशील कुमार राय, ओएसडी अरविंद झा, सहायक सचिव यू मिंज उपस्थित थे.

डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष से परीक्षार्थियों को वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड देने की व्यवस्था की है. जैक अध्यक्ष ने बताया कि 18 फरवरी को दिन के दो बजे से मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट 666.Aूं.ल्ल्रू.्रल्ल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की परेशानी होने की स्थिति में विद्यार्थी दूरभाष संख्या 0651 6453344 पर संपर्क कर सकते हें. केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्र में उपलब्ध रोल शीट एवं छात्र के व्यक्तिगत उपस्थिति शीट से मिलान कर परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दें.

उत्तरपुस्तिका में सिलाई
जैक अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2014 से इंटर साइंस की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में पिन की जगह सिलाई की व्यवस्था की गयी है. उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पेज में वर्ष 2014 व जैक लिखा रहेगा. इससे उत्तरपुस्तिका बदलने की संभावना समाप्त हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि साइंस की उत्तरपुस्तिका में बदलाव की शिकायत आती रहती हैं. अब ऐसा नहीं हो सकेगा.

15 मिनट का अतिरिक्त समय
सीबीएसइ के अनुरूप परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिये गये समय में उत्तर नहीं लिखें.

मोबाइल के प्रयोग पर रोक
परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर ही परीक्षार्थियों का बॉडी सर्च किया जायेगा. परीक्षार्थी व वीक्षक के केंद्र के अंदर बैग, कागजात व प्लास्टिक ले जाने पर रोक होगी. केंद्र पर परीक्षा नियंत्रक, केंद्रीधीक्षक व सहायक केंद्राधीक्षक को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा.

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
परीक्षा पर नजर रखने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा राज्य भर में पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे और प्रतिदिन जिले की रिपोर्ट काउंसिल को देंगे. काउंसिल के अध्यक्ष भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करेंगे.

जैक में बना नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. रांची के अलावा पलामू व दुमका शाखा कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456523 व 0651-6453346 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें