डंडई(गढ़वा) : नक्सलियों ने शुक्रवार की रात डंडई के बौलिया गांव में बेलास भुइयां की पत्नी कलावती देवी उर्फ दौलतिया भुइन (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. समाचार के अनुसार, भाकपा माओवादियों का एक दस्ता बेलास भुइयां के घर पहुंचा. साबल से दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. बेलास सहित परिवार के अन्य लोगों की पिटाई की और कलावती को घर से कुछ दूर ले जाने के बाद गोली मार दी.
ली जिम्मेवारी : भाकपा माओवादी के प्रवक्ता ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए इलाके में काम करनेवाले संवेदकों को धमकी दी है कि वे बिना उनकी अनुमति के काम नहीं करें. घटना की सूचना मिलने के बाद डंडई थाना प्रभारी पौलुस किस्पोटा व धुरकी थाना प्रभारी आनंद कुमार झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजा.
भाकपा माओवादी ने ली जिम्मेवारी