दार्जिलिंग : आगामी 30 मई को जीटीए चीफ विमल गुरुंग डुवार्स के लिए रवाना होंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार 30 मई को विमल गुरुंग कालिंपोंग होते हुए डुवार्स प्रवेश करेंगे. उनके साथ जीटीए कार्यकर्ता भी डुवार्स जायेंगे. विमल गुरुंग के तीन जून से पहले ही दार्जिलिंग लौट आने की खबर है.
आगामी तीन जून को जीटीए की त्रिपक्षीय रिव्यू मीटिंग हिल्स में संपन्न होगी. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव, राज्य के गृह सचिव समेत कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. मीटिंग में जीटीए चीफ विमल गुरुंग की उपस्थिति भी अनिवार्य है. लेकिन मीटिंग में विमल गुरुंग उपस्थित रहेंगे या नहीं इस बारे में अभी तक कोई पक्की खबर नहीं है.
राज्य में पंचायत चुनाव के पहले जीटीए चीफ विमल गुरुंग का डुवार्स भ्रमण को लेकर दार्जिलिंग हिल्स में चर्चा बनी हुई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की अटकलबाजी शुरू हो गयी है. जुलाई महीने में होने वाले पंचायत चुनाव में मोरचा व झामुमो के बीच गठबंधन यथावत रहेगा या नहीं इस विषय पर भी पहाड़ से लेकर डुवार्स में चर्चा चल रही है.