जमुई:शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में नगर परिषद व नगर पंचायत उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन हेतु नियोजन मेला लगाया गया. मौके पर जानकारी देते हुए डीइओ बीएन झा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद व नगर पंचायत झाझा के उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों के नियोजन हेतु नियोजन मेला लगाया गया. नगर परिषद में 21 लोगों तथा नगर पंचायत में 12 अभ्यर्थियों का नियोजन करने का निर्णय लिया गया. सभी अभ्यर्थियों को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 21 फरवरी को नियोजन पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा जया कुमारी,झाझा अंचलाधिकारी अवधेश कुमार नेपाली, नगर पार्षद अरबिंद कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री मेधावी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. झाझा. प्रखंड के कृषि भवन परिसर में प्रखंड कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन किया गया.
उद्घाटन प्रखंड प्रमुख चन्द्रदेव यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मल कुमार द्वारा किसानों के बीच यंत्र वितरण कर किया गया. बीएओ राजदेव रंजन ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर शिविर लगाया गया है. श्री रंजन ने बताया कि एस सी एवं एस टी को 56 प्रतिशत का अनुदान एवं सामान्य के लिए 40 प्रतिशत का अनुदान मेला में दिया जा रहा है. ढोकिया गांव के भैया सोरेन एवं जुड़पनिया गांव के अजरुन बास्के ने धातु कोठी की खरीदारी की थी. मेला 21 एवं 28 फरवरी को पुन: होगा. इस अवसर पर आत्मा के अध्यक्ष गणोश यादव, मनोज कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, शंकर दयाल शर्मा, कुमार चंदन, हेमंत श्रीवास्तव आदि कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वय उपस्थित थे.