बालुरघाट : चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आगामी 28 मई को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट जिला अदालत में सारधा चिटफंड के चेयरमैन सुदीप्त सेन समेत देवजानी मुखर्जी, अरबिंद सिंह चौहान व मनोज नागेल को पेश किया जा सकता है.
हाल ही में जिला अदालत न्यायाधीश दीपाली श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देश पर 21 मई को बालुरघाट अदालत की ओर से एक मैसेंजर के माध्यम से प्रोटेक्शन वारंट दमदम सेंट्रल करेक्शनल होम में भेजा गया है. अदालत सूत्रों के अनुसार सारध के चेयरमैन समेत इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिले के विभिन्न थानों में करीब 300 शिकायत दर्ज करायी गयी है.